रायपुर 23 जून।छत्तीसगढ़ के खेल संघों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज मुलाकात कर छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने का आग्रह किया।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य और छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरु चरण सिंह होरा ने मुख्यमंत्री श्री बघेल से छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ का अध्यक्ष पद स्वीकार करने का आग्रह किया और इस सम्बन्ध में प्रस्ताव रखा,जिस पर सभी खेल संघों के पदाधिकारियों ने अपनी सहमति प्रकट की।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने से जुड़े विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श किया और खेल संघों की विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। प्रतिनिधि मंडल ने आगामी राष्ट्रीय खेलों के आयोजन और राजधानी में साउथ एशियन अंतरराष्ट्रीय फेंसिंग तलवारबाजी प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियों पर भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि मंडल के ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
मुलाकात के दौरान डॉ ए फरिश्ता , ओलंपियन राजेंद्र प्रसाद सहित सर्वश्री गजराज पगारिया, अरुण सिंघानिया, बशीर अहमद खान, आरिफ शेख ,गोपाल खंडेलवाल, सहीराम जाखड़ , मोहम्मद अकरम खान, डॉ विष्णु श्रीवास्तव, डॉ आलोक दुबे, अभिजीत मिश्रा ,शरद शुक्ला, कमलजीत अरोरा, गोविंद मुदलियार, अशोक चौधरी, विनय ,राजीव जैन , जी पी तिवारी ,समीर खान ,डॉ जी डी गांधी ,एसआर सोनी ,अब्दुल रहीम, संतोष देवांगन, आरके श्रीवास्तव, विजय अग्रवाल, अयाज अहमद खान, अखिल धगत, संजय मिश्र, फिरोज अंसारी और राजेश जंघेल सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India