जिनेवा 01 अक्टूबर।भारत ने पाकिस्तान को वैश्विक मंच पर भारत के खिलाफ गलत बयानी करने के लिए फटकार लगाई है।
संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में भारत ने कल पाकिस्तान के बयान का जवाब दिया।जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र स्थायी मिशन में भारत के प्रथम सचिव पवन बाधे ने कहा कि भारत के खिलाफ अपमानजनक और अस्वीकार्य भाषा का सहारा लेना पाकिस्तान के संदिग्ध मानवाधिकार रिकॉर्ड को नहीं सुधार सकता है।
उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ कोई भी मनगढ़ंत शब्द इस तथ्य को बदलने वाला नहीं है कि पाकिस्तान और उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में पत्रकार, मानवाधिकार-रक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक तथा जातीय अल्पसंख्यक बेमौत मारे जाते हैं।
श्री बाधे ने कहा कि पाकिस्तान में हर साल सैकड़ों पत्रकार और मानवाधिकार कार्यकर्ता साजिश के तहत मारे जाते हैं।भारत ने कहा कि जब दुनिया आगे बढ़ रही है, पाकिस्तान अब भी आधुनिक कानूनों, लोकतंत्र और मानव अधिकारों के वास्तविक अर्थ को समझने में नाकाम है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India