दन्तेवाड़ा 24 जून।बस्तर अंचल को कुपोषण से निजात दिलाने के लिये बस्तर संभाग के दन्तेवाड़ा जिले में 24 जून से कुपोषण को दूर करने के लिये शिशुओं, शिशुवती माताओं और शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को हर दिन गरम पौष्टिक भोजन प्रदाय शुरू कर दिया गया है।
जिले में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सुपोषण अभियान को आरंभिक तौर पर 4 ग्राम पंचायतों गंजेनार, श्यामगिरी, तुमकपाल और मुचनार शुरुआत किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत आज 24 जून को दंतेवाड़ा ब्लॉक के गंजेनार ग्राम पंचायत में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला विनय नाग, कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और सीईओ जिला पंचायत सच्चिदानंद आलोक द्वारा शिशुओं, शिशुवती माताओं तथा शाला त्यागी किशोरी बालिकाओं को गरम पौष्टिक भोजन परोसकर इस महत्वाकांक्षी सुपोषण अभियान की शुरुआत की गई।
दन्तेवाड़ा जिले में इस अभियान के संचालन हेतु जिला खनिज न्यास निधि के तहत वित्त पोषण किये जाने का निर्णय लिया गया है।सुपोषण अभियान के लिए चयनित अन्य 3 ग्राम पंचायतों में सप्ताहांत तक पोषण आहार देना आरंभ कर दिया जायेगा।वहीं आगामी महीने में जिले के सभी ग्राम पंचायतों में महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से उक्त सुपोषण अभियान को शुरू किया जायेगा।
इस अभियान के तहत दंतेवाडा जिले में 2 हजार 702 शिशुवती माताएं, 2 हजार 513 शाला त्यागी किशोरी बालिकायें तथा एक से 3 वर्ष आयु वर्ग के 7906 बच्चों को गरम पौष्टिक भोजन के साथ ही मूंगफली, गुड़ और फूटा चना का लड्डू भी प्रदान किया जायेगा।इससे पहले सुपोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में 2 हजार 763 गर्भवती माताओं और 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के 12 हजार 386 बच्चों को हर दिन गरम भोजन दिया जाता था।