Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति पद की लेंगी शपथ ग्रहण

द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति पद की लेंगी शपथ ग्रहण

नई दिल्ली 23 जुलाई।श्रीमती द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देश के 15वें राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करेंगी। यह समारोह संसद के केन्‍द्रीय कक्ष में आयोजित किया जाएगा।

देश के शीर्ष संवैधानिक पद पर आसीन होने वाली श्रीमती मुर्मू पहली जनजातीय नेता हैं। एनडीए उम्मीदवार श्रीमती मुर्मू विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को हराकर राष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुई हैं।

राष्‍ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने केन्‍द्र सरकार के कुछ कार्यालयों को आंशिक रूप से बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। समारोह के समय नए संसद भवन का निर्माण कार्य भी रोक दिया जाएगा। आदेशानुसार सुरक्षा जांच के लिए सोमवार सुबह छह बजे तक कुल तीस कार्यालयों और भवनों को खाली कराना आवश्‍यक है। समारोह समाप्‍त होने तक यह जारी रहेगा।

जिन भवनों को जल्‍द ही खाली कराया जाएगा उनमें साऊथ ब्‍लॉक, नॉर्थ ब्‍लॉक, रेल भवन, कृषि भवन, शास्त्री भवन, संचार भवन, पी.टी.आई. बिल्डिंग, आकाशवाणी भवन, सेना भवन, वायु भवन, उद्योग भवन और निर्माण भवन शामिल हैं। यह भवन 25 जुलाई को सुबह छह बजे से दोपहर बाद दो बजे तक बंद रहेंगे।