Tuesday , September 16 2025

जगनमोहन ने नायडु का अनुरोध खारिज कर भवन तोड़ने दिया आदेश

अमरावती 25 जून।आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाई.एस. जगनमोहन रेड्डी ने पूर्व मुख्‍यमंत्री एन.चन्‍द्रबाबू नायडु के कार्यकाल के दौरान अमरावती में नदी तट पर निर्मित एक सरकारी भवन को तोड़ने के आदेश दिए हैं।

मुख्‍यमंत्री रहते हुए श्री नायडु ने अपने आवास के पास कृष्‍णा नदी के तट पर  प्रजा वेदिका या शिकायत हॉल का निर्माण कराया था ।श्री जगनमोहन रेड्डी ने श्री नायडु के भवन को बचाए रखने की अपील खारिज कर दी।

मुख्‍यमंत्री ने कल इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस भवन का निर्माण नियमों का उल्‍लंघन करके किया गया है। इसके निर्माण में भ्रष्‍टाचार भी हुआ है।