नई दिल्ली 26 जून।अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट संदेश में बताया कि माइक पॉम्पियो ने प्रधानमंत्री के साथ भारत-अमरीका संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा की। दोनों पक्ष महत्वपूर्ण भागीदारी को और मजबूत करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं।विदेश मंत्री डॉ0 एस0 जयशंकर और अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो के बीच वार्ता हुई।
प्रवक्ता के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जापान के शहर ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प से भी मिलेंगे।
भारत में आम चुनाव के बाद अमरीका के साथ यह पहली उच्च स्तरीय वार्ता है। माइक पॉम्पियो भारत की तीन दिन की यात्रा पर कल रात नई दिल्ली पहुंचे। वे भारत और अमरीकी कारोबारियों से भी मिलेंगे और इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में नीतिगत भाषण देंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India