Friday , September 19 2025

सरकार की एक राष्ट्र् एक राशन कार्ड की योजना- पासवान

नई दिल्ली 27जून।केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण प्रणाली मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि सरकार एक राष्‍ट्र एक राशन कार्ड की योजना बना रही है।

श्री पासवान ने आज यहां खाद्य सुरक्षा मुद्दे पर राज्यों के खाद्य सचिवों और वरिष्‍ठ अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्‍तर पर राशनकार्डो के अंतरण से लाभार्थियों खासकर प्रवासियों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ देश भर में आसानी से मिल सकेगा।

उन्होने कहा कि..एफसीआई डिपो ऑनलाइन है। स्‍टेट्स में भी काफी जगहों पर है बहुत सी जगहों पर नहीं है। लेकिन दोनों का लिंक नहीं है। तो यदि हम दिल्‍ली से देखना चाहें तो कि हम कहां अनाज भेज रहे हैं और कहां पहुंचा। तो एफसीआई तक तो पहुंचा है उसके बाद नहीं है। तो हम चाहते थे पूरे देश में इसको इंटीग्रेट कर के लिंक अप कर दिया जाए..।