Sunday , September 29 2024
Home / देश-विदेश / इंडोनेशिया में एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके, तीव्रता रही 6.2

इंडोनेशिया में एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के जोरदार झटके, तीव्रता रही 6.2

Earthquake in Indonesia- इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत वेस्ट पापुआ में शनिवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने या कोई गंभीर नुकसान होने की फिलहाल कोई खबर नहीं हैं। इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि वेस्ट पापुआ प्रांत के मध्य मैम्बेरमो जिले से करीब 37 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में कम से कम चार बार भूकंप आया था।

भूकंप की तीव्रता 6.2 से 5.5 के बीच मापी गई

इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान ने बताया कि इन भूकंप की तीव्रता 6.2 से 5.5 के बीच मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 16 किलोमीटर की गहरायी में स्थित था। भूकंप एवं सुनामी शमन प्रभाग का नेतृत्व करने वाले डेरियोनो ने बताया कि इन भूकंपों से सुनामी आने का कोई खतरा नहीं है।

सबसे कम आबादी वाला प्रांत हैं वेस्ट पापुआ

डेरियोनो ने आगे कहा कि इस भूकंप में नुकसान की कोई खबर नहीं है। वहीं, अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 6.1 से 5.9 के बीच मापी और भूकंप का केंद्र जमीन से 19 से 33 किलोमीटर की गहराई में बताया है। वेस्ट पापुआ देश के सबसे कम आबादी वाले प्रांतों में से एक है और यहां करीब 12 लाख लोग रहते हैं।

भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है इंडोनेशिया

बता दें कि इंडोनेशिया भूकंप के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र है। 270 मिलियन लोगों वाले इंडोनेशिया में अक्सर भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट और सूनामी की घटनाएं देखने को मिल जाती हैं। गौरतलब है कि पश्चिमी सुमात्रा प्रांत में फरवरी में 6.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई थी और 460 से अधिक लोग घायल हो गए थे। इससे पहले जनवरी 2021 में पश्चिम सुलावेसी प्रांत में 6.2 तीव्रता के भूकंप ने 100 से अधिक लोगों की जान ले ली और लगभग 6,500 घायल हो गए थे।