Monday , May 20 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान शहीद

(फाइल फोटो)

जगदलपुर 28 जून।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)के दो जवान शहीद हो गये, वहीं एक जवान घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में भैरमगढ़ थाने से जिला पुलिस बल और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का संयुक्त बल गश्त के लिए रवाना हुआ था। ग्राम केशकुतुल सुकानाला के निकट घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फौरन मोर्चा संभालते हुए गोलीबारी की। लगभग एक घंटे की मुठभेड़ बाद नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग गये।
नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग में सीआरपीएफ का एक जवान मौके पर शहीद हो गया और दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।अस्पताल में इलाज के दौरान एक जवान और शहीद हो गया। मुठभेड़ के दौरान भैरमगढ़ बाजार की ओर आ रही वाहन में सवार एक नाबालिग बालिका की गोली लगने सो मौत हो गई जबकि एक बालिका घायल हो गई।