Wednesday , April 24 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में अब तक लगे कोरोना के 1.74 करोड़ टीके

छत्तीसगढ़ में अब तक लगे कोरोना के 1.74 करोड़ टीके

रायपुर 22 सितम्बर।छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव के लिए अब तक एक करोड़ 74 लाख 40 हजार 152 टीके लगाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार प्रदेश के एक करोड़ 29 लाख 18 हजार 724 लोगों को इसका पहला टीका और 45 लाख 21 हजार 428 को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में तीन लाख 10 हजार 208 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 18 हजार 104 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 56 लाख 46 हजार 848 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 66 लाख 43 हजार 564 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है।

स्वास्थ्य विभाग के अऩुसार दो लाख 57 हजार 299 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 46 हजार 993 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 26 लाख पांच हजार 741 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 14 लाख 11 हजार 395 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं।