लखनऊ 05 अप्रैल।समाजवादी पार्टी ने आज यहां घोषणा पत्र जारी करते हुए सामाजिक न्याय से महापरिर्वतन लाने का वादा किया है।
घोषणा पत्र जारी करने के अवसर पर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों में खुशहाली तभी आएगी जब उनका कर्ज पूरी तरह माफ कर दिया जाएगा। पार्टी ने घोषणा पत्र में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता का भी वादा किया है।
श्री यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग जीएसटी जैसी नीतियों के जरिए अमीरों को और अमीर तथा गरीबों को और गरीब बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सामाजिक न्याय की लड़ाई को कमजोर किया है।उन्होने कहा कि सामाजिक न्याय से महापरिवर्तन एक नई दिशा, एक नई उम्मीद के साथ हम जनता के बीच में ले जाना चाहते हैं। इसलिए जरूरी था कि ये डॉक्युमेंट भी जनता के बीच में पहुंचाने का काम करें।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India