बिलासपुर 30 जून।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां 50 वर्ष की विधि व्यवसाय की सेवा पूरी कर चुके अधिवक्ताओं का सम्मान किया।
श्री बघेल ने उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ताओं को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री बघेल ने कहा कि पीडि़तों को न्याय दिलाने में अधिवक्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। श्री बघेल ने कहा कि कोई पीडि़त कोर्ट आता है तो उसकी बात मजबूती से रखने का काम अधिवक्ता ही करता है। अधिवक्ताओं की वजह से पीडि़त के लिये न्याय प्रक्रिया सरल हो जाती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीबों को सस्ता न्याय कैसे मिले इस पर विचार करने की आवश्यकता है।
श्री बघेल ने कहा कि नेता, अधिवक्ता और डॉक्टर कभी रिटायर नहीं होते हैं। आप सभी ने लंबे समय तक पीडि़तों का पक्ष न्यायालय में रखा है। इसलिए मैं कामना करता हूं आप सभी वरिष्ठ अधिवक्ता सुखी एवं स्वस्थ जीवन जियें और पीडि़तों को न्याय दिलाते रहें।
कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश पी. आर. रामचंद्र मेनन ने कहा कि वरिष्ठों का सम्मान करना हमारी परंपरा है।जब मैंने वकालत की शुरुआत की तो हमेशा अपने वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान किया। कोर्ट में अपनी बात रखने से पहले अधिवक्ताओं को बहुत तैयारी करनी पड़ती है। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।वरिष्ठों से हमेशा न्याय प्रणाली की बारीकियां सीखने को मिलती हैं।उन्होने कहा कि सीखना एक अनंत प्रक्रिया है।किसी भी क्षेत्र में हों हमेशा अपने वरिष्ठों से सीखते रहना चाहिये। अपने से वरिष्ठों को हमेशा गुरु की तरह ही देखना चाहिये।
इसके पहले मुख्यमंत्री श्री बघेल ने हाईकोर्ट परिसर स्थित महाधिवक्ता कार्यालय में द्वितीय एवं तृतीय तल के निर्माण का शिलान्यास तथा महाधिवक्ता कार्यालय की वेबसाईट, मोबाईल एप का लोकार्पण और समस्त नस्तियों एवं दस्तावेजों के डिजिटलाईजेशन का शुभारंभ किया।