Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / भूपेश सरकार के फिर कर्ज लेने पर रमन ने कसा तंज

भूपेश सरकार के फिर कर्ज लेने पर रमन ने कसा तंज

रायपुर 11 जुलाई।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने राज्य की भूपेश सरकार द्वारा एक हजार करोड़ रूपए का और ऋण लेने पर उसे आड़े हाथों लेते हुए कहा हैं कि लुटाकर, बेचकर,नीलामी कर, कर्ज लेकर बनेगा क्या नवा छत्तीसगढ़ ?

डा.सिंह ने आज ट्वीट कर भूपेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि..भूपेश सरकार आर्थिक प्रबंधन में पूरी तरह फैल है, कोई नीति व निर्णय नहीं हैं। इसलिए हर महीने कर्ज लेकर छत्तीसगढ़ को दिवालिया करने पर उतारू है। अब तय आपको करना है क्या ऐसी निकम्मी सरकार को बने रहने का अधिकार है ?

उन्होने एक समाचार चैनल की विजुवल खबर को भी टैग किया है,जिसके अनुसार इस एक हजार करोड़ रूपए के ऋण के साथ राज्य पर 70 हजार करोड़ रूपए का ऋण हो गया है।

डा.सिंह राज्य पर बढ़ते कर्ज को लेकर भूपेश सरकार पर लगातार हमला करते रहे है।उऩके अनुसार 15 वर्ष में उन्होने 34 हजार करोड़ का ऋण लिया जबकि भूपेश सरकार ने ढ़ाई वर्ष में ही 38 हजार करोड़ का ऋण ले लिया है।