आईजोल 03 जुलाई।मिजोरम में लोंगतलाई जिले में शरण लिये हुए 54 परिवारों के बच्चों समेत 110 सदस्यों को उनके देश म्यामां वापस भेज दिया गया। ये शरणार्थी म्यामां के रखाएं समुदाय के हैं।
चार वर्ष पूर्व 2015 में म्यामां की सेना और एक उग्रवादी गुट अराकान सेना के बीच जातीय संघर्ष के बाद ये लोग म्यामां छोड़कर भाग गये थे।लोंगतलाई जिले के डिप्टी कमिश्नर शशांक आला ने बताया कि शरणार्थियों को सुरक्षित उनके देश भेजा जा रहा है और यह सुनिश्चित किया गया है कि उनके पास 15 दिन का राशन हो।
गृह मंत्रालय के आदेश पर इन परिवारों को असम राइफल्स और लोंगतलाई तथा मिजोरम पुलिस के उपायुक्त की निगरानी में म्यामां के वारंग जिले में छोड़ दिया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India