Wednesday , January 8 2025
Home / MainSlide / राजस्व मंत्री के निर्देश पर नायब तहसीलदार निलंबित

राजस्व मंत्री के निर्देश पर नायब तहसीलदार निलंबित

जगदलपुर 05जुलाई।छत्तीसगढ़ के राजस्व मंश्री जय सिंह अग्रवाल के निर्देश पर कोंडागांव जिले के  फरसगांव तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार अजेंद्र पाणिग्रही को कार्य के प्रति लापारवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बस्तर संभाग के आयुक्त अमृत कुमार खलखो द्वारा आज रात निलंबन  के आदेश जारी कर दिया गया।इसके साथ ही कमिश्नर ने पांच नायब तहसीलदारों को कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जिन नायब तहसीलदारों को नोटिस जारी किया गया है, उनमे अंतागढ़ तहसील के नायब तहसीलदार श्री नरेन्द्र यदु, सुकमा तहसील के नायब तहसीलदार श्री  आर पी बघेल, बकावंड तहसील जिला बस्तर के नायब तहसीलदार श्री परमेश्वर मंडावी, गीदम जिला दंतेवाड़ा की नायब तहसीलदार सुश्री दीपिका देहारी तथा सहायक अधीक्षक भू अभिलेख तथा प्रभारी तहसीलदार श्री  अरविंद शर्मा शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल ने आज यहां बस्तर संभाग के राजस्व अधिकारियों की बैठक ली थी।बैठक में राजस्व मंत्री ने विभागीय कार्यो में लापरवाही बरतने तथा राजस्व प्रकरणों को लंबित रखने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त की।