Sunday , January 5 2025
Home / छत्तीसगढ़ / बिलासपुर: युवक ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर दी जान

बिलासपुर: युवक ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर दी जान

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फिलहाल बिल्डिंग से कुदकर जान देने के मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

सरकंडा थाना क्षेत्र इलाके के पाम एनक्लेव कॉलोनी की दूसरी मंजिल के एक फ्लैट के बालकनी से अचानक एक युवक के द्वारा कूदकर आत्महत्या कर ली गई। शनिवार दिन का यह मामला है। सीसीटीवी वीडियो में घटना कैद हो गया है। जानकारी के बाद कॉलोनी के लोगों मे हडकंप मच गया और जिसके बाद इस घटना की सूचना सरकंडा पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। पुलिस की शुरूआती पुछताछ में पता चला है कि युवक जशपुर बगीचा का रहने वाला है, जिसका नाम विपिन अग्रवाल बताया जा रहा है, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था।