Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / सिंधिया एवं देवड़ा ने भी दिए अपने पदों से इस्तीफा

सिंधिया एवं देवड़ा ने भी दिए अपने पदों से इस्तीफा

नई दिल्ली 07 जुलाई।कांग्रेस अध्यक्ष के पद से राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद पार्टी में इस्तीफे का शुरू दौर अभी भी जारी है।

कांग्रेस महासचिव ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने आज अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। सिंधिया ने कहा कि वे जनादेश स्‍वीकार करते हैं और लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार की जिम्‍मेदारी लेते हुए पद से इस्‍तीफा दे रहे हैं।

उधर मुम्‍बई कांग्रेस अध्‍यक्ष मिलिंद देवड़ा ने भी अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया। मिलिंद ने कहा कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भूमिका निभायेंगे। उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र में भाजपा-शिवसेना का मुकाबला करना और वंचित बहुजन अघाडी के प्रभाव को अस्वीकार करना एक बड़ी चुनौती है।