Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / उच्चतम न्यायालय में अनुच्छेद 35ए की वैधता को लेकर सुनवाई टली

उच्चतम न्यायालय में अनुच्छेद 35ए की वैधता को लेकर सुनवाई टली

नई दिल्ली 06 अगस्त।उच्‍चतम न्‍यायालय में जम्‍मू-कश्‍मीर से संबंधित संविधान के अनुच्‍छेद 35ए की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई आज टल गयी।

शीर्ष  न्‍यायालय की पीठ को तय करना है कि अनुच्‍छेद 35ए के मामले को संविधान पीठ के पास भेजा जा सकता या नहीं।

प्रधान न्‍यायाधीश दीपक मिश्रा ने कहा कि पीठ के तीन न्‍यायाधीशों में से न्‍यायामूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ के अवकाश  पर होने के कारण अब मामले की सुनवाई 27 अगस्‍त को होगी।