भिलाई 08 जुलाई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता श्रीमती बिंदेश्वरी देवी बघेल का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया।
भिलाई-3 के उमदा रोड स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी। इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह, प्रदेश के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री बघेल की माता श्रीमती बिंदेश्वरी देवी बघेल का रविवार की शाम को राजधानी के रामकृष्ण केयर हास्पिटल में निधन हो गया था।आज उनकी अंतिम यात्रा मानसरोवर कालोनी भिलाई-3 स्थित मुख्यमंत्री निवास से दोपहर निकली।पार्थिव शरीर को फूलों से सजे वाहन में रख अंतिम यात्रा निकली। इस दौरान श्री बघेल स्वर्ग रथ वाहन के पीछे पैदल चलते हुए उमदा रोड मुक्तिधाम पहुंचे। उनके साथ बघेल परिवार और करीबी कांग्रेस नेताओं का हुजूम भी पैदल चलते हुए मुक्तिधाम पहुंचा।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भिलाई- 3 थाने के पास बने हेलीपैड से अंतिम संस्कार के दौरान सीधे मुक्तिधाम पहुंचकर श्री बघेल और उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना जताई।
मुख्यमंत्री श्री बघेल, उनके पिता नंदकुमार बघेल, मुख्यमंत्री के छोटे भाई हितेश बघेल, पुत्र चैतन्य बघेल से मिलकर जनप्रतिनिधियों और उपस्थित लोगों ने अपनी शोक संवेदना जताई। उमदा रोड मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार के पश्चात एक शोकसभा का आयोजन कर दिवंगत श्रीमती बिंदेश्वरी देवी बघेल के आत्मा की शांति तथा शोकाकुल बघेल परिवार के संबलता की कामना की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India