Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / रमन ने विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में धनखड़ एवं शाह को किया आमंत्रित

रमन ने विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम में धनखड़ एवं शाह को किया आमंत्रित

रायपुर/नई दिल्ली 11 जनवरी।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और गृह मंत्री अमित शाह विधानसभा में प्रबोधन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया हैं।

     डा.सिंह ने आज नई दिल्ली प्रवास के दौरान से श्री धनखड एवं श्री शाह से मुलाक़ात कर छत्तीसगढ़ से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा उन्हें छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में आमंत्रित किया जिसके लिए सभी की सहमति मिल गई है।

      उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 20 जनवरी जबकि गृह मंत्री अमित शाह 21 जनवरी को छत्तीसगढ़ आएंगे और विधानसभा के प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल होंगे।