Saturday , January 31 2026

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया

श्रीनगर 10 सितम्बर।जम्मू-कश्मीर में आज सुबह शोपियां जि़ले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया और एक आतंकवादी ने मुठभेड़ के बाद समर्पण कर दिया।

राज्य के पुलिस महानिदेशक एस. पी. वैद ने बताया कि मारे गये एक आतंकवादी का शव बरामद कर लिया गया है।उन्होने बताया कि..ज्वाइंट ऑपरेशन था आर्मी सीआरपीएफ और पुलिस का शोपियां में। तीन टेररिस्ट की खबर थी उसमें कल शाम से एक्सचेंज ऑफ फायर चल रहा था उसमें एक टेररिस्ट की बॉडी रिकवर हुई है..।

उन्होने बताया कि..रिपोर्टली दो मारे गए हैं और तीसरा जो एक टेररिस्ट था वो आदिल उसका नाम है न्यू रिक्रयूट है और हाल ही में उसने कुछ महीने पहले ज्वाइन किया था मिलिटेन्ट को मौका दिया अपनी जान बचाने का और उसने हमारी पर्सुएशन पे अपने आप को सरेंडर किया।असलहा के साथ उसने पुलिस के सामने उसने आत्म समर्पण किया..।