Sunday , January 18 2026

एनआईए ने पाकिस्तानी राजनयिक के खिलाफ नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया की शुरू

नई दिल्ली 25 फरवरी।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने पाकिस्तान के राजनयिक आमिर जुबैर सिद्दिकी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दक्षिण भारत में अमरीका और इस्राइली के वाणिज्य दूतावासों पर आतंकी हमलों की साजिश रचने के आरोप में आमिर जुबैर के खिलाफ पिछले सप्ताह आरोप पत्र दाखिल किया गया था।

आरोप है कि आमिर जुबैर ने 2014 में श्रीलंका में पाकिस्तानी उच्चायोग में अपनी तैनाती के दौरान भारत में आतंकी हमलों की साजिश रची थी।