नई दिल्ली 08 जुलाई।रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कर्नाटक के राजनीतिक संकट के पीछे भारतीय जनता पार्टी का हाथ होने के कांग्रेस के आरोप को खारिज किया है।
श्री सिंह ने आज लोकसभा में एक बयान में कहा कि जनता दल सैक्युलर और कांग्रेस की गठबंधन सरकार के राजनीतिक घटनाक्रम से भाजपा का कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त में कभी शामिल नहीं रही।
उन्होने कहा कि..कर्नाटक में इस समय जो कुछ भी हो रहा है उससे हमारी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है और आज तक का हमारी पार्टी का ये इतिहास रहा है कि किसी दूसरे राजनीतिक पार्टी के संसद सदस्य अथवा विधायक के ऊपर प्रेशर बिल्ड अप करके अथवा उसको किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर दल-बदल कराने की कोशिश हम लोगों ने नहीं की है। संसदीय लोकतंत्र की गरिमा को बनाये रखने के प्रति हम लोग पूरी तरह से कमिटेड है..।
श्री सिंह के बयान के बाद सदन में हंगामे की स्थिति बन गई और कांग्रेसी सदस्य नारेबाजी करने लगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India