Tuesday , February 25 2025
Home / MainSlide / सीबीआई ने उत्तरप्रदेश में कई जगहों पर की छापेमारी

सीबीआई ने उत्तरप्रदेश में कई जगहों पर की छापेमारी

लखनऊ 10 जुलाई।सीबीआई ने उत्तरप्रदेश में बुलंद शहर, लखनऊ, फतेहपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद, नोएडा, गोरखपुर और देवरिया सहित 12 स्थानों में अवैध खनन से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में छापेमारी की।

पहला मामला फतेहपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी अभय और अन्य तथा दूसरा मामला देवरिया के जिलाधीश विवेक के नाम दर्ज है।अब तक मिले ब्यौरे के अनुसार फतेहपुर के तत्कालीन जिलाधिकारी के ठिकानों से करीब 47 लाख रूपये नकद मिले हैं।वे इस समय बुलंदशहर के जिलाधिकारी हैं।देवरिया के तत्कालीन जिलाधिकारी देवीशरण उपाध्याय के ठिकाने से करीब 10 लाख रूपये की नकदी मिली है।

छापेमारी आज सवेरे शुरू हुई थी। राज्य में अवैध खनन की जांच कराने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के 28 जुलाई 2016 के निर्देश पर सीबीआई ने सात प्रारम्भिक जांच शुरू की थी।