Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / विधानसभा के कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार

विधानसभा के कल से शुरू हो रहे मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार

रायपुर 11 जुलाई।छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है।इसके काफी हंगामेदार होने के आसार है।

मिली जानकारी के अनुसार सत्र के पहले दिन कल नक्सल हमले में शहीद दंतेवाडा के विधायक स्वं भीमा मंडावी के साथ ही पूर्व विधायक ठाकुर बलराम सिंह को श्रद्धाजंलि अर्पित की जायेंगी।श्री मंडावी के मौजूदा विधानसभा के सदस्य रहे है ,इस कारण परम्परानुसार सदन की बैठक उनके सम्मान में श्रद्धाजंलि के बाद स्थगित होने की संभावना है।

सत्र के दौरान जहां राज्य सरकार चालू वित्त वर्ष का प्रथम अनुपूरक पेश करेंगी वहीं कई अन्य विधाई कार्य निपटाए जायेंगे।सत्र में जनता कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए भाजपा से समर्थन मांगा है।भाजपा ने अभी इस बारे में अपना रूख स्पष्ट नही किया है।बगैर भाजपा के समर्थन के जनता कांग्रेस के पास अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए सदस्यों की आवश्यक संख्या नही है।भाजपा  द्वारा मुख्य रूप से विधायक मंडावी की हत्या के मामले को जोरशोर से उठाने की तैयारी की गई है।इसके अलावा महाधिवक्ता की नियुक्ति,रेत नीति सहित कई और मुद्दे विपक्ष द्वारा उठाने की तैयारी की जा रही है।