Thursday , September 18 2025

खुदरा मुद्रास्फीति दर में जून महीने में मामूली बढ़त

नई दिल्ली 13 जुलाई।खुदरा मुद्रास्‍फीति दर जून महीने में मामूली बढ़त के साथ तीन दशमलव एक आठ प्रतिशत हो गई, इसका मुख्‍य कारण खाद्य वस्‍तुओं के दामों में वृद्धि है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष मई महीने में उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक पर आधारित खुदरा मुद्रास्‍फीति तीन दशमलव शून्‍य पांच प्रतिशत थी जो पिछले वर्ष जून में बढ़कर चार दशमलव नौ दो प्रतिशत हो गई।

केन्‍द्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जून में खाद्य पदार्थों की मुद्रास्‍फीति दो दशमलव एक सात प्रतिशत रही, जबकि मई महीने में यह एक दशमलव आठ तीन प्रतिशत थी।