Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों का साढ़े छह करोड़ बकाया

छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों का साढ़े छह करोड़ बकाया

रायपुर 16 जुलाई।छत्तीसगढ़ के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने बताया कि छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों को उनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों के लिए लगभग छह करोड़ 47 लाख अभी भी दिया जाना बाकी है।

श्री भगत ने आज विधानसभा में जनता कांग्रेस के सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि संस्कृति विभाग द्वारा जनवरी 16 से मई 19 तक छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों के 5981 सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करवाए गए जिसके लिए उन्हें 47 करोड़ 48 लाख का भुगतान किया जाना था लेकिन उन्हें अभी तक केवल 41 करोड़ 01 लाख का भुगतान किया गया है।

उन्होने बताया कि उक्त अवधि में छत्तीसगढ़ के बाहर के 101 कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बुलाया गया था और उन्हें 3 करोड़ 61 लाख 81 हज़ार का पूरा भुगतान कर दिया गया है।