Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / जूनियर विश्व कप निशानेबाजी में भारत ने जीते 16 पदक

जूनियर विश्व कप निशानेबाजी में भारत ने जीते 16 पदक

नई दिल्ली 16 जुलाई।जर्मनी के सुहल में आई. एस. एस. एफ. जूनियर विश्व कप निशानेबाजी में भारत 16 पदक जीत कर शीर्ष स्थान बरकरार है।

विजयवीर सिद्धू, राजकंवर सिंह संधू और आदर्श सिंह ने 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में सोने का पदक हासिल किया।

इस प्रतियोगिता में यह विजयवीर का तीसरा, जबकि आदर्श का दूसरा स्वर्ण पदक है।