Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / वाड्रा ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर जवाब देने के लिए मांगा समय

वाड्रा ने प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर जवाब देने के लिए मांगा समय

नई दिल्ली 17 जुलाई।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने आज धनशोधन मामले में अपनी अग्रिम जमानत को चुनौती देने वाली प्रवर्तन निदेशालय की याचिका पर जवाब देने के लिए दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय से और समय मांगा है।

न्‍यायधीश चन्‍द्रशेखर ने उनकी अग्रिम जमानत रद्द किए जाने वाली याचिका पर रॉबर्टवाड्रा को जवाब दाखिल करने के लिए दो सप्‍ताह का समय दिया था।मामले की अगली सुनवाई 26 सितम्‍बर को होगी।

श्री वाड्रा लंदन में 19 लाख पाउंड की संपत्ति खरीदने पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप का सामना कर रहे हैं।