नई दिल्ली 24 सितम्बर।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की आलोचना करते समय आजादी के बाद की उपलब्धियों का बखान करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बधाई एवं धन्यवाद दिया है।
श्री गांधी ने ट्वीटर के जरिए धन्यवाद देते हुए कहा कि “सुषमा जी, आखिरकार कांग्रेस की महान दृष्टि और आईआईटी एवं आईआईएम जैसी विरासत को पहचानने के लिए धन्यवाद।”
श्रीमती स्वराज ने कल संयुक्त राष्ट्र में अपने सम्बोधन कहा था कि “भारत की आजादी के 70 वर्षो के दौरान कई पर्टियों की सरकारें बनीं और सभी ने लोकतंत्र को मजबूत किया है। हर सरकार ने भारत के विकास में अपना योगदान दिया है।”उन्होने आतंकवाद को प्रोत्साहित करने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते कहा था कि..हमने आईआईटी आईआईएम बनाए तो पाकिस्तान ने आतंकी ठिकाने बनाए..।
दरअसल राहुल का यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उन बयानों से जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें वह पिछले 70 वर्षों में देश में कोई काम नही होने का राजनीतिक कार्यक्रमों में उल्लेख करते रहते है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India