Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / नीति आयोग की रैंकिंग में कोण्डागांव देश के आकांक्षी जिलों में प्रथम

नीति आयोग की रैंकिंग में कोण्डागांव देश के आकांक्षी जिलों में प्रथम

रायपुर 17 जुलाई।नीति आयोग द्वारा विकास के विभिन्न मापदंडों के आधार पर देश के सर्वाधिक सुधार वाले पांच आकांक्षी जिलों की मई माह की डेल्टा रैंकिंग में छत्तीसगढ़ का कोण्डागांव जिला देश में प्रथम स्थान पर है।

देश के आकांक्षी जिलों में सामाजिक विकास के विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज की गई प्रगति से जिलों के नागरिकों के ‘ईज ऑफ लिविंग‘ में सुधार आया है, जिसके आधार पर नीति आयोग द्वारा जिलों की रैंकिंग की गई है।

नीति आयोग द्वारा ट्विट के माध्यम से प्रथम पांच जिलों की सूची जारी की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ का कोण्डागांव जिला प्रथम स्थान पर, उत्तर प्रदेश का फतेहपुर दूसरे स्थान पर, झारखण्ड का पाकुर तीसरे स्थान पर, राजस्थान का धौलपुर जिला चौथे स्थान पर और उत्तर प्रदेश का चित्रकोट जिला पांचवे स्थान पर है।