ब्यूनस आयर्स 30 नवम्बर।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय समुदाय को अगले वर्ष उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस में आने का निमंत्रण दिया है।
श्री मोदी ने यहां के ला रूरल फेयर मैदान में शांति के लिए योग कार्यक्रम में भारतवंशियों से यह अपील की।उन्होने कहा कि..अर्जेन्टीना में भारतीयों और भारत के दोस्तों को मैं भारत को और विस्तार से जानने का आमंत्रण देता हूं। अर्जेन्टीना में रहने वाले आप सभी भारतीय जनवरी में काशी में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस में जरूर आएं और अर्जेन्टीना के अपने दोस्तों को भी साथ ले करके आएं..।
श्री मोदी ने कहा कि योग स्वयं के साथ-साथ परिवार, समाज और विश्व के साथ भी सद्भाव बनाने की शक्ति देता है।आज के कार्यक्रम का नाम है योगा और पीस। योग के किसी कार्यक्रम का इससे बेहतर नाम ढूंढ पाना मुश्किल है। योग से हमें तन और मन दोनों का स्वास्थ्य मिलता है। योग हमारे शरीर कार्य को शक्ति देता है और मन को शांति देता है।
अर्जेन्टीना के सैकड़ों युवाओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी प्रस्तुतियां दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India