Sunday , May 5 2024
Home / MainSlide / भारतीय मूल के चिकित्सकों से एक गांव गोद में लेने का वेंकैया ने किया आग्रह

भारतीय मूल के चिकित्सकों से एक गांव गोद में लेने का वेंकैया ने किया आग्रह

हैदराबाद 21 जुलाई।उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विदेशों में काम कर रहे भारतीय मूल के चिकित्सा पेशेवरों से भारत में एक गांव गोद लेने और वहां प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं विकसित करने का आग्रह किया है।

श्री नायडू यहां भारतीय मूल के चिकित्सकों के अमरीकी संघ के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दिशा में सरकार के साथ मिलकर काम करने की अपील की।उन्होंने वैकल्पिक चिकित्सा प्रणाली अपनाने और चिकित्सा शोध का लाभ आम लोगों तक पहुंचाने पर बल दिया।

भारतीय चिकित्सा शोध परिषद के एक अध्ययन का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि गैरसंचारी रोगों के कारण हुई मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और यह 67 प्रतिशत हो गई है जबकि 1999 में यह 37 प्रतिशत थी।उन्होंने गैरसंचारी रोगों बारे में जागरूकता लाने और आपात चिकित्सा सेवा पर जोर दिया।