मास्को 03 जुलाई।फीफा फुटबॉल विश्वकप में आज अंतिम 16 के मुकाबले में शाम स्वीडन का सामना स्विट्जरलैंड से होगा।
व्लादिमीर पेतकोविच की टीम अगर सेंट पीटर्सबर्ग में स्वीडन को हरा देती है तो पिछले 64 साल में फुटबाल की इस सबसे बडी़ प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली स्विट्जरलैंड की पहली टीम बन जाएगी। टीम ने अब तक टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है।स्विट्जरलैंड की टीम रूस में अब तक अजेय रही है और प्रत्येक मैच में टीम ने गोल दागा है।स्विट्जरलैंड की टीम ने पिछली बार 1954 में अपनी मेज़बानी में विश्वकप क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। स्विट्जरलैंड को अगर अब इस प्रदर्शन की बराबरी करनी है तो स्वीडन की चुनौती से पार पाना होगा।
आज ही रात कोलंबिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। इंग्लैंड की टीम के लिए पेनल्टी शूट-आउट में अपने खराब रिकार्ड को भुलाना आसान नहीं होगा। पिछले 12 बड़े टूर्नामेंट में से छह में इंग्लैंड को पेनल्टी के कारण हार का सामना करना पड़ा जबकि टीम इस दौरान सिर्फ एक बार जीत दर्ज करने में सफल रही जब उसने यूरो 1996 में स्पेन को हराया था।इंग्लैंड के गोल कीपर जोर्डन पिकफोर्ड ने मैचों के दौरान 30 पेनल्टी मेंसे पांच बचाई हैं।पनामा के खिलाफ कप्तान हैरी केन ने पेनल्टी पर दो गोल किए और अगरमैच पेनल्टी शूटआउट में खिंचा तो निश्चित तौर पर वह पांच प्रयास में से एक को लेने जाएंगे। इसके अलावा मार्कस रशफोर्ड और डेले अली को मौका मिल सकता है जबकि जेमी वार्डी भी एक विकल्प होंगे।