रायपुर, 24 जुलाई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर जनचौपाल भेंट मुलाक़ात कार्यक्रम में अनेक जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए सहायता राशि मंजूर की।
रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के ग्राम केसला से आए दिव्यांग युवक भागवत निषाद ने अपने पिता चेतन निषाद के लिवर के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से सहायता प्रदान करने का आग्रह किया। भागवत ने अपने परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी दी।मुख्यमंत्री ने उन्हें संजीवनी कोष से इलाज के लिए आर्थिक सहायता का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने श्री चेतन निषाद को आर्थिक सहायता के लिए संजीवनी कोष से प्रकरण तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
मुख्यमंत्री ने रायपुर के गुढ़ियारी मोहल्ले निवासी श्री अनुज जायसवाल को सिकलिंग के इलाज के लिए दस हजार रूपए की सहायता मंजूर की।मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के कांसाबेल विकासखंड के ग्राम टांगरगांव से आए श्री बेनुराम को पांच हजार रूपए और इसी विकासखंड के ग्राम देवरी की श्रीमती दुलोबाई को इलाज के लिए पांच हजार रूपए की सहायता मंजूर की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India