जम्मू 02 जुलाई।जम्मू-कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्री अमरनाथ वार्षिक यात्रा के लिए पांच हजार 900 से अधिक श्रद्धालुओं का तीसरा जत्था आज यहां स्थित आधार कैम्प से कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।
यहां के भगवती नगर आधार शिविर से चार हजार 661 पुरूषों, एक हजार 115 महिलाओं 128 साधु और साध्वियों का तीसरा जत्था 242 छोटी और बड़ी गाड़ियों में जबर्दस्त सुरक्षा के बीच कश्मीर घाटी में बालतल और पहलगाम की तरफ आज सुबह चार बजे रवाना हुआ।
कल यात्रा शुरू होने से पहले दिन आठ हजार चार सौ तीन श्रद्धालुओँ ने पवित्र गुफा में भगवान शिवलिंग के दर्शन कर लिये थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India