Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / पुलिस विभाग में पदोन्नति के दस्तावेजों की जांच के लिए समिति गठित

पुलिस विभाग में पदोन्नति के दस्तावेजों की जांच के लिए समिति गठित

रायपुर 25 जुलाई।छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग में जनवरी 2010 से दिसम्बर 2015 के बीच कथित रूप से अपात्र लोगो की हुई पदोन्नति के मामलों की जांच होगी।

इस तरह के मामलों की लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने दस्तावेजों की जांच, परीक्षण के लिए समिति गठन के आदेश जारी किए है।समिति को अविलंब समस्त दस्तावेजों की जांच कर अनुशंसा सहित प्रकरण, जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया है।

इस समिति का अध्यक्ष अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन श्री अशोक जुनेजा को बनाया गया है।सदस्यों में उप पुलिस महानिरीक्षक एस.आई.बी. श्री सुन्दरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन श्री ओ.पी. पॉल, उप पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान विभाग श्री एस. सी. द्विवेदी और उप पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता श्री अजय यादव शामिल है।