नई दिल्ली 02 दिसम्बर।देश में कोविड के नये स्वरूप ओमिक्रॉन से संक्रमित दो रोगियों का पिछले 24 घंटे में पता चला है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि दोनों रोगी कर्नाटक में मिले हैं। उन्होंने कहा कि इन मरीजोंके संपर्क में आए सभी लोगों की पहचान कर ली गई है और उनकी जांच की जा रही है।
उन्होने कहा कि 29 देशों में अब तक ओमिक्रॉन से संक्रमित 373 रोगियों की पहचान कर ली गई है।सबसे अधिक 183 रोगी दक्षिण अफ्रीका में मिले हैं।इसके बाद बोत्सवाना और नीदरलैंड है। श्री अग्रवाल ने विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा ओमिक्रोन के तेज संक्रमण और घातक होने के बारे में कहा कि शुरूआती आंकड़े वायरस के नये स्वरूप के तेज संक्रमण को दर्शाते हैं लेकिन तथ्यों पर आधारित और अध्ययन की जरूरत है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से कोविड के नये स्वरूप से निपटने के लिए जांच में तेजी लाने, संपर्क के आए लोगों की पहचान करने और स्वास्थ्य ढांचे में सुधार करने का सुझाव दिया है।उन्होंने कहा कि जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर जांच जरूरी है।