Thursday , November 7 2024
Home / MainSlide / विधानसभा अध्यक्ष ने बागी सभी 14 विधायकों को किया अयोग्य घोषित

विधानसभा अध्यक्ष ने बागी सभी 14 विधायकों को किया अयोग्य घोषित

बेंगलुरू 28 जुलाई।कर्नाटक में विधानसभा अध्‍यक्ष के. आर. रमेश कुमार ने बागी सभी 14 विधायकों को अयोग्‍य घोषित कर दिया है।

इन विधायकों ने हाल ही में विधानसभा अध्‍यक्ष को अपने इस्‍तीफे सौंपे थे,इनमें 11 कांग्रेस के और तीन जनता दल सेक्‍युलर के विधायक हैं।

विधानसभा अध्‍यक्ष ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि मुख्‍यमंत्री बी. एस. येडियुरप्‍पा ने उन्‍हें कल विधानसभा बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। येडियुरप्‍पा ने शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी। उन्‍होंने कहा कि सदन में बी. एस. येडियुरप्‍पा के सरकार के प्रति विश्‍वास मत प्रस्‍ताव लाया जायेगा और अनुदान मांगों के साथ विनियोग विधेयक को भी मंजूरी दी जायेगी।

अध्यक्ष द्वारा 17 विधायकों को दल बदल कानून के तहत अयोग्‍य घोषित करने के बाद कर्नाटक विधानसभा में विधायकों की संख्या घटकर 208 हो गई है।भाजपा के पास 105 विधायक हैं। इकलौते निर्दलीय विधायक ने भाजपा को अपना समर्थन दिया है। गठबंधन सरकार के पक्ष में बीएसपी विधायक को वोट देने का निर्देश था  मगर तब उन्‍होंने विश्‍वास मत में भाग नहीं लिया था। कल येडियुप्‍पा जी 105 अपने और निर्दलीय एक विधायक की मदद से विश्‍वास मत जीतने की संभावना है।