Thursday , September 18 2025

दंतेवाड़ा में आईडी विस्फोट से एक जवान समेत चार की मौत

दंतेवाडा 08 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के दंतवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट से  विस्फोट से तीन नगारिकों एवं एक सीआईएसएफ जवान चार जवान घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार बचेली से आकाश नगर चुनाव डियूटी पर आज एक बस में जा रहे सीआईएसएफ जवानो को लक्ष्य बनाते हुए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट किया जिससे सीआईएसएफ का एक जवान तथा बस का चालक ,कन्डक्टर तथा एक अन्य नागरिक की मौत हो गई जबकि कई जवान घायल हो गए।

घायलों को उपचार के लिए एनएमडीसी के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।घटना के विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।