नई दिल्ली 29 जुलाई।भारत ने इंडोनेशिया में प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में सात स्वर्ण और दो रजत सहित कुल नौ पदक जीते।
भारत को टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम घोषित किया गया।महिला खिलाड़ियों ने सभी चार स्वर्ण और पुरुषों ने तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीते।
छह बार की विश्व चैम्पियन एम.सी. मेरीकॉम, सिमरनजीत कौर, जमुना बोरो, मोनिका, अंकुश दहिया, नीरज स्वामी और अनंत प्रल्हाद चोपड़ा ने खिताब अपने नाम किये।