Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने तीन सड़क हादसों में आठ लोगों की मृत्यु पर जताया शोक

भूपेश ने तीन सड़क हादसों में आठ लोगों की मृत्यु पर जताया शोक

रायपुर 29 जुलाई।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर जिले में कल रात तीन अलग-अलग स्थानों में सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मृत्यु पर दुःख प्रकट किया है।

श्री बघेल ने इन दुर्घटनाओं में मृत लोगों के परिवार जनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। बिलासपुर जिले के हिर्री थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुख्यालय अटर्रा में ट्रैक्टर पलटने से पांच मजदूरों की मृत्यु हो गई और दो लोग घायल हो गए।

बिलासपुर जिले में बेलगहना चौकी के ग्राम मंझवानी में एक ट्रेलर की टक्कर से दो युवाओं और बिलासपुर के समीप मुंगेली रोड के लिए बनाई गई बाई पास सड़क दुर्घटना में एक व्यवसायी की मृत्यु हो गई।