बेंगलुरू 17 जुलाई।तटीय कर्नाटक के कई हिस्सों और मालनाद क्षेत्र में भारी वर्षा हो रही है। मदीकेरी-मंगलुरु राज्यमार्ग जमीन धंसने की घटनाओं के कारण बाधित है।
भारी वर्षा होने से कारवाड़ मार्ग पर पानी भरा हुआ है। हारंगी जलाशय में जलस्तर आठ हजार क्यूसेक फीट तक बढ़ गया है।
कर्नाटक के मौसम विभाग के निदेशक सी.एस. पाटिल ने बताया है कि दक्षिण कन्नड, उडुपी, उत्तर कन्नड, चिकमगलुर, शिवमोगा, हासन और काडागू में कल बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बेलागवी, धारवाड़, हवेरी, बीदर, कलबर्गी, चामराजनगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन स्थानों पर आज भारी वर्षा होने का अनुमान है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India