बेंगलुरू 30 जुलाई।कैफे कॉफी डे के मालिक और पूर्व विदेश मंत्री एस एम कृष्णा के दामाद वी जी सिद्धार्थ कल रात से मंगलूरू से लापता हैं।
मंगलूरू के पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने बताया कि सिद्धार्थ नेत्रवती नदी पर बने पुल के पास अपनी कार से उतरे थे और अंत में उन्हें ड्राइवर से फोन पर बात करते देखा गया था। आज सवेरे से ही तटरक्षक बल, पुलिस, गोताखोर और हैलीकॉप्टर बचाव और तलाश अभियान में लगे हैं।
इस बीच कर्नाटक के सांसदों ने वी०जी० सिद्धार्थ का पता लगाने में केन्द्र सरकार से मदद की अपील की है।कई सांसदों ने केन्द्र सरकार को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य सरकार इस मामले में नेत्रवती ब्रिज क्षेत्र में तलाश अभियान शुरू कर चुकी है,लेकिन तटवर्ती कर्नाटक में भारी बारिश के कारण नेत्रवती नदी का जलस्तर खतरे के स्तर तक पहुंच गया है।भारी वर्षा और प्रतिकूल मौसम के कारण तेजी से तलाश जारी रखने में दिक्कत आ रही है। इन सांसदों ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र सौंपा और उनसे अतिरिक्त तटरक्षक बल की तैनाती की मांग की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India