Monday , September 15 2025
Home / MainSlide / भारतीय डाक भुगतान बैंक बदलेगा वित्तीय बैंक के रूप में

भारतीय डाक भुगतान बैंक बदलेगा वित्तीय बैंक के रूप में

नई दिल्ली 01 अगस्त।डाक विभाग ने कहा है कि भारतीय डाक भुगतान बैंक (आई.पी.पी.बी.) को एक छोटे वित्‍तीय बैंक में बदलने का फैसला लिया गया है।

विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इससे ग्राहकों को छोटा ऋण मिल सकेगा।इसके साथ ही एक सौ दिनों के भीतर डाक विभाग एक करोड़ खाता खोलने का भी प्रयास करेगा।

विभाग ने कहा कि प्रधानमंत्री के नए भारत की पहल  के मद्देनजर श्रीनगर में आायोजित मंडल प्रमुखों के वार्षिक सम्‍मेलन में पांच वर्ष के दृष्टिकोण को अपनाने के लिए यह निर्णय लिया गया।