Saturday , May 4 2024
Home / MainSlide / कश्मीर पर बातचीत होगी केवल पाकिस्तान से – भारत

कश्मीर पर बातचीत होगी केवल पाकिस्तान से – भारत

नई दिल्ली/बैंकाक 02 अगस्त।अमरीका  के राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रंप द्वारा कश्‍मीर मुद्दे पर मध्‍यस्‍थता की फिर की गई पेशकश के बाद भारत ने कहा है कि कश्‍मीर पर वार्ता की जरूरत पड़ी तो यह केवल पाकिस्‍तान से होगी और द्विपक्षीय ही होगी।

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने एक ट्वीट में आज थाईलैण्‍ड में अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो से यह बात स्‍पष्‍ट की।जयशंकर इन दिनों आसियान-भारत मंत्रिस्‍तरीय बैठक सहित कई सम्‍मेलनों में भाग लेने के लिए थाईलैण्‍ड की राजधानी में हैं।

उन्‍होंने 9वें पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन के विदेशमंत्रियों की बैठक से अलग बैकांक में अमरीकी विदेशमंत्री पोम्पियों से मुलाकात की। कश्‍मीर मुद्दे पर भारत और पाकिस्‍तान के बीच मध्‍यस्‍थता पर राष्‍ट्रपति ट्रंप की विवादास्‍पद टिप्‍पणियों के बाद दोनों नेताओं की यह पहली आधिकारिक बैठक थी।