लखनऊ 04 अगस्त।केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सीबीआई)उन्नाव दुष्कर्म पीडि़ता के सड़क दुर्घटना मामले के सिलसिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।सीबीआई ने दुष्कर्म के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
सीबीआई के सूत्रो ने आज यहां बताया कि सीतापुर जेल में बंद पूर्व भाजपा के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के ठिकानों सहित कई जगहों पर छापे मारे गए है।सीबीआई द्वारा मामले की विवेचना के सिलसिले में ये छापे लखनऊ, उन्नाव, बांदा और हमीरपुर में कुछ जगहों पर मारे जा रहे है।सीबीआई की एक टीम ने कल सीतापुर जेल पहुंचकर जेल अधिकारियों और सेंगर से पूछताछ की थी।सीबीआई इस बात की जांच कर रही है कि क्या दुष्कर्म पीडि़ता के साथ हुए हादसे के पीछे कोई साजिश थी।पीडि़ता अभी भी गंभीर हालत में लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती है।
ज्ञातव्य है कि गत 30 जुलाई को रायबरेली में दुष्कर्म पीडि़ता की कार को एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें पीडि़ता और उसके वकील गंभीर रूप से घायल हो गये थे और उसकी चाची तथा मौसी की मौत हो गई थी।