 जोहानसबर्ग 18 फरवरी।भारत ने टीः20 के पहले मैच में आज यहां  शिखर धवन के तूफानी अर्धशतक (72) के बाद भुवनेश्वर कुमार (5 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के चलते मेजबान दक्षिण अप्रीका को 28 रन से शिकस्त दे दी।
जोहानसबर्ग 18 फरवरी।भारत ने टीः20 के पहले मैच में आज यहां  शिखर धवन के तूफानी अर्धशतक (72) के बाद भुवनेश्वर कुमार (5 विकेट) के शानदार प्रदर्शन के चलते मेजबान दक्षिण अप्रीका को 28 रन से शिकस्त दे दी।
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए।शिखर धवन के अलावा रोहित शर्मा, विराट कोहली और मनीष पांडे ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
इसके जवाब में आर. हेंड्रिक्स के 70 रन के बावजूद मेजबान टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन ही बना पाई।भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट हासिल किए जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।भारतीय टीम के लिए भुवनेश्वर कुमार सबसे कामयाब गेंदबाज रहे।उन्होंने 24 रन देकर पांच विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					