
हांगचोओ(चीन) 23 सितम्बर।रंगारंग उद्घाटन समारोह के साथ आज एशियाई खेल शुरू हो गए हैं।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहाई ने उद्घाटन समारोह में भारतीय दल का नेतृत्व किया। समारोह में चीन के राष्ट्रपति षी चिनफिंग ने खेलों के शुभारंभ की घोषणा की। खिलाड़ियों की परेड में सबसे पहले अफगानिस्तान का दल आया। भारतीय टीम के पहुंचने पर पूरा स्टेडियम तालियों की गडगडाहट से गूंज उठा।
भारत की ओर से 655 एथलीट 39 खेलों में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंचे हैं। इससे पहले भारत ने 2018 के एशियाई खेलों में 16 स्वर्ण पदक जीते थे, जो भारत का इन खेलों में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
इस बीच एशियाई खेलों में प्रतियोगिताएं भी शुरू हो चुकी हैं। महिला क्रिकेट और फुटबॉल के मुकाबले शुरू हो चुके हैं। टेबल टेनिस में भी भारतीय खिलाड़ियों ने विजयी शुरूआत की है। भारत की पुरुष और महिला टेबिल टेनिस के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। पुरुष टीम ने तजिकिस्तान और महिला टीम ने नेपाल के खिलाफ आसान जीत दर्ज की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India