Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / संसद के मानसून सत्र में नही होगा प्रश्नकाल

संसद के मानसून सत्र में नही होगा प्रश्नकाल

नई दिल्ली 02 सितम्बर।संसद के आगामी मॉनसून सत्र में प्रश्नकाल और सांसदों के गैर सरकारी विधेयक पेश करने की व्यवस्था नहीं होगी। शून्यकाल भी नहीं होगा।

लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों की अधिसूचनाओं में कहा गया है कि 14 सितंबर से पहली अक्तूबर तक आयोजित इस सत्र के दौरान कोई अवकाश नहीं होगा। दोनों सदन शनिवार और रविवार को भी काम करेंगे।

कोविड महामारी को देखते हुए सदनों की बैठक दो पाली में सुबह नौ बजे से दिन में एक बजे तक और फिर दोपहर बाद तीन बजे से शाम सात बजे तक होगी। पहले दिन को छोड़कर राज्यसभा की बैठक सुबह की और लोकसभा की बैठक शाम की पाली में होगी।